A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेगढ़वाझारखंडसबसे हाल की खबरेंसमाचारसमाज और श्रमिक अधिकारस्थानीय समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़: सगमा:बिजली करेंट से युवक की मौत घर में मचा कोहराम ।

बिजली करेंट से 46 वर्षीय युवक की मौत घर में मचा कोहराम,बिजली विभाग की लापरवाही सें हुई युवक की मौत

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा सगमा:बिजली करेंट से युवक की मौत घर में मचा कोहराम ।मिली जानकारी के अनुसार धुरकी थाना क्षेत्र के सगमा प्रखंड अंतर्गत मकरी गांव निवासी 46 वर्षीय बिंदु प्रजापति पिता राजेंद्र प्रजापति अहले सुबह पांच बजे अपने बाहर पशुओं भूसा देने के लिए घर से बाहर जा रहा था

इसी बीच आंधी पानी से गिर चुके करेंट प्रवाहित बिजली तार की चपेट में आने पर घटना स्थल पर ही बिंदु की दर्दनाक मौत हो गया इसकी सूचना फैलते ही ग्रामीणों का भीड़ मृतक के घर जमा हो गया उपस्थित ग्रामीणों ने इस मौत की जिमेवारी बिजली विभाग को लगाते हुए कहना था की बिजली विभाग के द्वारा जैसे तैसे बिजली घरों में पंहुचाकर मीटर लगा दिया गया लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से केबल लगा तार नहीं दिया है जिस कारण मकरी के उप भोक्ता अपने स्तर से घटिया किस्म का तार जोड़ कर बिजली जलाने पर मजबूर है अगर बिजली विभाग के द्वारा सुरक्षित तार से कनेक्शन लगाया होता तो इस दर्दनाक घटना को रोका जा सकता था इस घटना की सूचना पर धुरकी थाना के एस आई सुभाष अकेला अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव को गढ़वा भेज दिया है परिजनों का कहना है की मृतक के दो पुत्र वी दो पुत्रियां हैं घटना के बाद सांत्वना देने वालो का ताता लगा हुआ है इस घटना के बाद पहुंचे प्रखंड प्रमुख अजय शाह मुखिया इंद्रजीत कुशवाहा ने सांत्वना देते हुए कहा की यह दुर्घटना बिजली विभाग के लापरवाही से हुआ है इसकी शिकायत लिखित रूप से विभाग के पास दिया जाएगा साथ ही सरकार के द्वारा निर्धारित छतिपूर्ति के साथ विधवा हो चुके मृतक की पत्नी को आर्थिक सहायता दिलवाया जाएगा इधर सांत्वना देने वालो में मुख्यरूप से पूर्व जिप सदस्य नंद गोपाल यादव, पूर्व मुखिया इशहाक अंसारी,भाजपा नेता राजेश जयसवाल,धीरज जयसवाल,रामचंद्र शाह, सोनू मौर्या, रामचंद्र शाह,बिनोद ठाकुर,अशोक कुशवाहा, विजय यादव का नाम शामिल है।

Back to top button
error: Content is protected !!