
बंदियों को दी गई योजना की जानकारी
बांदा। अपर जिला जज और सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीपाल सिंह ने शुक्रवार को कारागार का निरीक्षण किया। बंदियों को प्रभावशाली गरीबी उन्मूलन योजना के तहत संचालित कल्याणकारी योजनाओं जैसे कन्या सुमंगला योजना, राष्ट्रीय अजीविका मिशन, कन्या विवाह अनुदान, मेधावी छात्र पुरुस्कार योजना, शौचालय योजना, मृत्यु दिव्यांगता सहायता एवं अक्षमता योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, महात्मा गांधी पेंशन योजना आदि की जानकारी दी गई। चार बन्दियों को निःशुल्क अधिवक्ता प्रदान कर सहायता की गयी। जेल अधीक्षक अनिल कुमार गौतम, उपजेलर निर्भय सिंह, उबैद अहमद, राशिद अहमद आदि मौजूद रहे।