A2Z सभी खबर सभी जिले कीCOVID-19

प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान के राहत प्रकरण में नहीं हो देरी कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा समय सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने दिए निर्देश

मंडला प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान के राहत प्रकरण में नहीं हो देरी कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा

मंडला जिले में हुई बारिश एवं प्राकृतिक आपदा आदि से हुई नुकसानी की प्रकरण आरबीसी 6(4) के अनुरूप राहत प्रदान करने के निर्देश कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने जिला योजना भवन आयोजित समय सीमा की बैठक में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए उन्होंने कहा बढ़ एवं अतिवृष्टि से जनहानि एवं विभिन्न प्रकार छातियों की रिपोर्ट डीडब्ल्यू आरएस पोर्टल पर भी दर्ज की जाए राहत राशि की स्वीकृत होने पर त्वरित गति से वितरित किए जाएं बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री श्रेयांश कुमट अपर कलेक्टर श्री अरविंद सिंह समस्त एसडीएम तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे बैठक में कलेक्टर श्री मिश्रा ने जुलाई माह की सीएम हेल्पलाइन शिकायतों एवं 50 दिवस से अधिक लम्बित शिकायतों के संतुष्टिपूर्वक निराकरण किए जाने पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि जो विभाग अभी बी और सी ग्रेडिंग में है वे ए ग्रेडिंग में आने के लिए प्रयास करें  नॉन आर्टेंटर शिकायत होने पर संबंधित अधिकारी पर जुर्माना अधिरोपित किया जाएगा सीएम  मॉर्निंग सीएम मॉर्निंग एवं समाधान ऑनलाइन के चयनित विषयों पर भी चर्चा की निरक्षित एवं आवारा गोवंश सड़क पर विचरण के दौरान यातयात अवरुद्ध होता है दुर्घटना होने की जनहानि एवं पशुहनी होने की संभावना बनी रहती है अतः सभी संबंधित मुख्य नगरपालिका अधिकारी सुनिश्चित करें कि इन निरक्षित मवेशियों  को हक़ागंगा के माध्यम से गौशालाओं में भेजा जाए

Back to top button
error: Content is protected !!