A2Z सभी खबर सभी जिले कीCOVID-19अन्य खबरेमध्यप्रदेशसागर

देश और समाज को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षा सबसे बड़ा माध्यम है – गोविन्द सिंह राजपूत

सागर। वंदे भारत लाईव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी।-8225072664- भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गेनाइजेशन राहतगढ़ प्रजापति समाज द्वारा गुरु दक्ष प्रजापति जन्मोत्सव व समाज के मेधावी विद्यार्थियों एवं समाजसेवियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण गोविन्द सिंह राजपूत सम्मिलित हुए। मंत्री राजपूत ने उत्तर प्रदेश से कार्यक्रम में सम्मिलित होने पधारे होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा मंत्री धर्मवीर प्रजापति का अभिवादन किया। कार्यक्रम में चंदला पूर्व विधायक राजेश प्रजापति, नारायण प्रजापति पूर्व विधायक बंडा, भारतीय प्रजापति हीरो समाज संस्थापक सत्यनारायण प्रजापति, ऑल इंडिया कुमार प्रजापति पॉलीटिकल से दिनेश प्रजापति, कमलेश प्रजापति, ठाकुरदास प्रजापति सम्मिलित हुए। इस अवसर पर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने 5 लाख 68 हजार रुपए की लागत से प्रजापति समाज के भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि समाज को आगे बढ़ाने के लिए सबसे बड़ा माध्यम शिक्षा है, हमारी प्रजापति समाज के होनहार मेधावी विद्यार्थियों एवं बेटियों ने परीक्षाओं में अच्छे अंक लाकर यह सिद्ध कर दिया कि शिक्षा से लेकर किसी भी क्षेत्र में प्रजापति समाज पीछे नहीं हैं। उन्होंने आगे कहा कि हम सबको मिलकर ऐसे विद्यार्थियों को आगे बढ़ना चाहिए, ताकि उन्हें अच्छी शिक्षा मिल सके जिससे उनका भविष्य उज्जवल हो ताकि वह समाज एवं देश के लिए अपना योगदान दे सके। हमें इसकी पहल अपने गांव, कस्बों से करनी होगी। मंत्री राजपूत ने कहा कि हर माता-पिता चाहते है कि उनका बच्चा उच्च स्तरीय प्राइवेट स्कूल में पढ़े लेकिन प्राइवेट स्कूलों की फीस अधिक होती है। जिसके चलते अभिभावकों का यह सपना अधूरा रह जाता है। उनके इसी सपने को साकार करने 40 करोड रुपए की लागत से एक ऐसा स्कूल बनाने का प्रयास कर रहा हूं, जिसमें उच्च स्तरीय शिक्षा एवं बच्चों के लिए आधुनिक सुविधाएं कम फीस में उपलब्ध हो सके। ग्रामीण क्षेत्र एवं दूर दराज से आने वाले विद्यार्थियों के लिए बस सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने प्रजापति समाज के मेधावी विद्यार्थियों एवं समाजसेवियों का सम्मान किया साथ ही, उन्होंने कार्यक्रम के सफल के क्रियान्वयन के लिए भगवान सिंह प्रजापति एवं समाज के वरिष्ठ जनों और आयोजकों की सराहना की।

Back to top button
error: Content is protected !!