
बलदाऊ टीवी न्यूज़ ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ डीएम मेरठ को भेजा शिकायत पत्र।
मेरठ से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहाँ बलदाऊ टीवी न्यूज़ ने जिलाधिकारी मेरठ को एक लिखित शिकायत पत्र भेजकर कुछ फर्जी पत्रकारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पत्र में बताया गया है कि सावित्री, कविता, जोगिंदर, नीरज और दिनेश कुमार नामक लोग खुद को चैनल का पत्रकार बताकर क्षेत्र में भ्रम फैला रहे हैं और अवैध गतिविधियों में लिप्त हैं।
पत्र के अनुसार, इन व्यक्तियों द्वारा चैनल का नाम और पहचान का दुरुपयोग करते हुए आम जनता को गुमराह किया जा रहा है, जो कि कानून के खिलाफ है। बलदाऊ टीवी न्यूज़ ने स्पष्ट किया है कि इन लोगों का चैनल से कोई लेना-देना नहीं है और यदि ये भविष्य में चैनल का नाम इस्तेमाल करते हैं तो इसके जिम्मेदार वे स्वयं होंगे।
चैनल के संपादक अत्रि यादव द्वारा हस्ताक्षरित इस पत्र की प्रतिलिपि जिलाधिकारी, जिला सूचना अधिकारी और पुलिस अधीक्षक मेरठ को भी भेजी गई है।