
सुरेन्द्र दुबे डिस्टिक हेड धार, 29 जुलाई 2025। कलेक्टर एवं सक्षम अधिकारी श्री प्रियंक मिश्रा ने डही तहसील के ग्राम सुसारी के शैलेन्द्र निंगवाल को सहायक ग्रेड-3 (अजजा) के पद पर अनुकंपा नियुक्ति आदेश जारी किया है।
ज्ञात हो कि सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग धार में पदस्थ रहे कर्मचारी स्व. श्री धुलसिंह निंगवाल चतुर्थ श्रेणी (भृत्य) उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय पडियाल, विकासखण्ड डही की सेवा में रहते हुए 7 मार्च 2019 को मृत्यु हो गई थी। जिसमें अनापत्ति प्रमाण पत्र के अधार पर उनके पुत्र श्री शैलेन्द्र निंगवाल पिता स्वर्गीय श्री धुलसिंह निंगवाल को उनके द्वारा कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से कार्यालय उप संचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण जिला धार मध्यप्रदेश में रिक्त सहायक वर्ग-3 के आगामी आदेश तक विभिन्न शर्तों के अधीन नियुक्ति प्रदान की गई है।