
धनबाद
जनता दरबार
■उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन के निर्देशानुसार जनशिकायत कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी श्री नियाज अहमद ने मंगलवार को समाहरणालय स्थित सभागार में जनता दरबार का आयोजन कर जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों की समस्या सुनी।
■जनता दरबार में पारिवारिक सूची बनाने, रैयती जमीन पर हुए अवैध कब्जा हटाने, पंजी 2 में सुधार करने, आंगनबाड़ी सेविका चयन करने, पोषण सखी के मानदेय भुगतान करने, सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने, बाबुडीह में सड़क निर्माण करने, गोविंदपुर में तालाब के आउटलेट बनाने, मुहल्ले से नमक फैक्ट्री हटाने, माइयां सम्मान योजना का लाभ देने सहित अन्य मामले प्राप्त हुए।
■लोगों को पूर्ण भरोसा दिलाया कि आपकी समस्याओं को दूर करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। जिला प्रशासन विधि सम्मत आपकी हर समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेगा।
■मौके पर सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री आलोक कुमार मिश्रा एवं जन शिकायत कोषांग के कर्मी मौजूद थे।