
हाथरस पुरदिलनगर
- कस्बे के जलेसर रोड पर श्रावण मास के चौथे सोमवार को जगह जगह शिवार लगाकर शिव भक्तों की सेवा की गई और पानी वितरण किया गया।पुरदिलनगर जलेसर रोड पर लगाए गए सीवर जगह-जगह सीवर कैंप कावड़ियों के लिए जिसमें सरवत पूरी सब्जी का वितरण किया गया 500 लीटर की कावड़ ले जाते कावड़िया वरुण मेडिकल पर लगाया गया सीवर कैंप डॉक्टर अनिल संतोष योगेश नरेश पिंटू अश्विनी कांता प्रसाद महेश्वरी स्वरूप शर्मा डॉक्टर रिंकू डॉक्टर गोपाल भगवान सिंह समस्त ठाकुर संगठन मौजूद रहा