[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेधनबाद

दिशाेम गुरु शिबू सोरेन का निधन पूरे झारखंड राज्य के लिए अपूर्णीय क्षति है

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

लोयाबाद:- झारखंड मुक्ति मोर्चा धनबाद महानगर समिति के उपाध्यक्ष हरेन्द्र चौहान ने सोमवार को नेमरा पहुंचकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की।उन्होंने शिबू सोरेन को भारत रत्न देने की मांग की।उन्होंने कहा कि दिशाेम गुरु शिबू सोरेन का निधन पूरे झारखंड राज्य के लिए अपूर्णीय क्षति है। झारखंड ने एक महान नेता को खो दिया है।शिबू झारखंड राज्य के जनक व जल,जंगल, जमीन के जननायक थे। राज्य को उनकी कमी सदा महसूस होगी। श्री चौहान के साथ जेएमएम के धनबाद महानगर अध्यक्ष मंटू कुमार चौहान, महानगर उपाध्यक्ष वकील दास, कोषाध्यक्ष टिंकू सरकार, वार्ड अध्यक्ष गोबिंद दास ने भी शोक व्यक्त किया और उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को कई वर्षों से लंबित धनबाद के पंडित क्लीनिक रोड के निर्माण के लिए एक आवेदन सौंपा। आवेदन में बताया गया है कि पंडित क्लीनिक रोड कई वर्षों से अर्धनिर्मित अवस्था में है।जिससे उस क्षेत्र में रहने वाले लोगों को नरकीय स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। सात वर्ष पूर्व इस सड़क का निर्माण कर लिए टेंडर निकला था लेकिन कुछ कारणवश मामला एसीबी के पास जांच के लिए चला गया, अब जबतक एसीबी द्वारा एनओसी नहीं मिल जाता तबतक सड़क नहीं बन सकता।इस सड़क के निर्माण के लिए बरटांड़ की जनता अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गई है। मुख्यमंत्री ने मामले में उचित कारवाई का आश्वासन दिया।मौके पर शोक व्यक्त करने वालों में मिंटू चौहान, अरविंद चौहान, निर्मल चौहान, शिबू मंडल आदि शामिल है।

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!