
अजीत मिश्रा (खोजी)
प्रेस विज्ञप्ति
दिनाँक- 14.08.2025
परिक्षेत्रीय कार्यालय बस्ती ।
◆ एडीजी जोन गोरखपुर व डीआईजी बस्ती द्वारा एसपी सिद्धार्थनगर के साथ भारत-नेपाल सीमा ककरहवा व अलीगढ़वा बार्डर का किया गया भ्रमण ।
◆ सुरक्षा एजंसियों, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु में की गयी गोष्ठी ।
◆ संबन्धित को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश ।
आज दिनांक 14.08.2025 को अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर, जोन गोरखपुर श्री मुथा अशोक जैन व पुलिस उपमहानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती श्री संजीव त्यागी द्वारा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर डॉ0 अभिषेक महाजन के साथ भारत-नेपाल अन्तर्राष्ट्रीय सीमा ककरहवा (थाना मोहाना) तथा अलीगढ़वा (थाना कपिलवस्तु) का भ्रमण किया गया । तत्पश्चात एडीजी जोन गोरखपुर व डीआईजी बस्ती द्वारा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के साथ सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के सभागार में जनपद के समस्त सुरक्षा एजेंसियों,पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भारत- नेपाल सीमा पर मानव तस्करी, मादक पदार्थों / नशीली दवाओं/अवैध शराब व अवैध तरीके से वस्तुओं/सामानो के आयात-निर्यात आदि अपराधों के संबंध में गोष्ठी किया गया । एडीजी जोन गोरखपुर व डीआईजी बस्ती द्वारा संयुक्त रुप से बीट पुलिस अधिकारियों को क्षेत्र में भ्रमण कर सतर्क दृष्टि रखने ,अन्तर्राष्ट्रीय सीमा से जुड़ने वाले सड़क मार्गों पर “आपरेशन त्रिनेत्र” के तहत ज्यादा से ज्यादा सी.सी.टी.वी. कैमरे लगवाने,नेपाल बॉर्डर पर सतर्क दृष्टि रखने आदि हेतु निर्देशित किया गया ।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर, कमाण्डेन्ट एस0एस0बी0,सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारीगण, क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ व नेपाल सीमा से सटे सभी थानों के थाना प्रभारी,प्रभारी एलआईयू, एस0एस0बी0 के अधिकारी/कर्म0गण व के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।