
देवसर । शा उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवसर में “श्री कृष्ण जन्मोत्सव” पर व्याख्यानमाला एवं मटकी फोड़ प्रतियोगिता कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम में सर्वप्रथम भगवान श्री कृष्ण जी की पूजा अर्चना पश्चात कार्यक्रम की सुरुआत हुई।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एस डी एम देवसर अखिलेश सिंह ने आयोजन के रुपरेखा और महत्व को अपने उद्बोधन में रेखांकित किया।क्षेत्रीय विधायक विश्वामित्र पाठक ने मुख्य अतिथि की आसंदी से बोलते हुए सुन्दर ,भव्य और पावन कार्यक्रम के आयोजन केलिए संस्था को धन्यवाद देते हुए मुख्यमंत्री के पहल को लोक कल्याणकारी तथा समाज को जागरण के लिए अभिनव पहल बताया, उन्होंने ने कहा की कृष्ण हमारे देश की आत्मा है परमात्मा है उनके चरित्र को ,उनकी लीला को बच्चों को पढ़ाना , अवगत कराना बहुत ही अभिनंदनीय पहल है।मुख्य अतिथि ने भगवान श्री कृष्ण के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। मुख्यमंत्री के इस सोंच का और शासकीय आदेश का प्रशासन स्तर पर क्रियान्वयन करना मुख्यमंत्री और सभी प्रदेशवासियों और उपस्थिति गणमान्य जनों, अधिकारियों,मिडियाजनो, शिक्षकों,छात्र छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देता हूं भगवान कृष्ण सब पर कृपा करें ।संगोष्ठी में प्रणव पाठक अध्यक्ष जनपद पंचायत सिहावल, शिवार्चन शुक्ला एवं दुर्गा प्रसाद चतुर्वेदी ने भी भगवान श्री कृष्ण के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रणव पाठक अध्यक्ष जनपद पंचायत देवसर, रमेश द्विवेदी मंडल अध्यक्ष, अखिलेश सिंह एसडीएम, मालिक राम पनिका जनपद सदस्य, लाला सिंह प्राचार्य, शिवार्चन शुक्ला प्राचार्य, दुर्गा प्रसाद चतुर्वेदी, अरुण चतुर्वेदी जिला आईटी, राजेंद्र द्विवेदी बीपीओ, रमापति शुक्ला, अधिकारी कर्मचारी, विद्यालय के शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं गणमान्य जन उपस्थित रहे।