
सिद्धार्थनगर। जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर ने रविवार को जनपद में चल रहे विभिन्न विकास एवं निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर पहुँचकर कार्यों की गुणवत्ता परखते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बी.टी.आई.बी. (एम.डी.आर.-30) पर भिटिया के पंचमोहननी–देवभरिया–बहादुरपुर मार्ग पर सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने गुणवत्ता से किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने सड़क की मोटाई व निर्माण सामग्री की जांच कराई।
इसके अलावा जिलाधिकारी ने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, इटवा में अवशेष निर्माण कार्यों का भी जायजा लिया। यहाँ उन्होंने अधिकारियों से निर्माण कार्यों की अद्यतन प्रगति की जानकारी लेकर निर्धारित समयसीमा में कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया।
वहीं रमवापुर कली से बेलवा–धोबहा मार्ग पर बन रही सीसी रोड का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने और मानकों के अनुरूप कार्य कराने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारी एवं इंजीनियर मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार की मंशा है कि जनता को गुणवत्तापूर्ण सड़कें और आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं, इसलिए हर निर्माण कार्य की सतत निगरानी की
जाएगी।