[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेक्राइमताज़ा खबरदेशराजस्थानसबसे हाल की खबरेंसमाचारसिकरस्थानीय समाचार

7 लाख 16 हजार रुपए लूट मामले में चार आरोपी गिरफ्तार

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

 

फतेहपुर/सीकर. सदर थाना फतेहपुर पुलिस द्वारा लूट की वारदात का खुलासा किया गया। इस वारदात में चार आरोपियों को स्विफ्ट कार सहित 5.10 लाख रुपए बरामद कर गिरफ्तार किया गया है। सदर थाना अधिकारी रामनिवास ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 अगस्त को अरबाज पुत्र मोहम्मद यूसुफ निवासी वार्ड नंबर 29 नवलगढ़ ने सदर थाने में मामला दर्ज करवाया कि वह मोटरसाइकिल से अपने गांव नवलगढ़ से फतेहपुर के सालासर हाईवे पर जा रहा था तभी स्विफ्ट कार से चार आदमी नीचे उतरकर आए और मेरे पास मौजूद बैग छीनकर भाग गए जिसमें 7 लाख 16 हजार रुपए थे। पुलिस द्वारा मामले के गंभीरता को देखते हुए घटना से 100 किलोमीटर दूरी के कई सीसीटीवी कैमरा को खंगाला गया जिसके बाद रविवार को लूट की वारदात को अंजाम देने वाले चार शातिर बदमाश इस्माइल अली पुत्र शौकत अली (41) निवासी बल्हारा, शाहरुख खान पुत्र इमामुद्दीन (30) निवासी बल्हारा, नंदलाल पुत्र श्यामलाल (32) निवासी चूड़ी मियां, सत्यवीर पुत्र गिरधारी लाल निवासी पाबाना
को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से लूट के रुपए में से 5.10 लाख रुपए और घटना में इस्तेमाल की गई स्विफ्ट कार को भी जब्त किया गया है। पुलिस आरोपियों से गंभीरता से पूछता से कर रही है।

[yop_poll id="10"]

HARAT KUMAR

Harat Kumar Editor, Vande Bharat Bharat Live TV News
Back to top button
error: Content is protected !!