
धनबाद जिले के तोपचांची थाना क्षेत्र के चलकरी गांव की वो शाम हमेशा के लिए गमगीन हो गई, जब जगेश्वर सोरेन की 9 वर्षीय बेटी रुपा कुमारी की नन्ही किलकारियां सदा के लिए थम गईं.
घर से खेलते हुए निकली मासूम रुपा जब देर रात तक वापस नहीं लौटी तो परिजनों की चिंता बढ़ी, खोजबीन में पता चला कि वह तालाब में डूब गई है, तालाब से निकालकर हड़बड़ी में साहुबहियार सीएचसी लाया गया, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
रुपा के जाने की खबर सुनते ही पूरा गांव स्तब्ध रह गया, जहां कभी रुपा की खिलखिलाहट गूंजती थी, वहां अब सन्नाटा पसरा हुआ है, परिजनों की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे है.
इधर परिजनों ने पोस्टमार्टम से इनकार करते हुए थाना में आवेदन दिया और भारी मन से अपनी लाड़ली का शव लेकर घर लौट आए.
[yop_poll id="10"]