
गाजीपुर। जिले के नामचीन सनबीम स्कूल में सोमवार सुबह हुई दर्दनाक वारदात ने पूरे शहर को हिला दिया। कक्षा 9 के छात्र ने 10वीं में पढ़ने वाले आदित्य वर्मा (15 वर्ष) पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी। हमले में बीच-बचाव करने आए दो अन्य छात्र भी घायल हुए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
विवाद से शुरू हुआ झगड़ा, मौत पर खत्म
जानकारी के अनुसार, सुबह की पहली पाली की कक्षाओं के दौरान दोनों छात्रों के बीच किसी निजी विवाद को लेकर कहासुनी हो गई। मामला इतना बढ़ा कि नौवीं का छात्र अचानक चाकू लेकर आया और आदित्य पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। खून से लथपथ आदित्य को शिक्षक व छात्र अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिवार का दर्द
आदित्य के पिता रोते हुए बार-बार यही कहते रहे—
“हमने अपने बेटे को पढ़ाने-लिखाने के लिए स्कूल भेजा था, लेकिन वहीं से उसकी लाश मिली। अब हमें इंसाफ चाहिए।”
मृतक की मां और परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। मोहल्ले में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।
अभिभावकों का आक्रोश
घटना के बाद बड़ी संख्या में अभिभावक स्कूल पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए। एक अभिभावक ने कहा—
“जब स्कूल के गेट पर बैग की जांच ही नहीं होती तो ऐसे हादसे होना तय है। प्रशासन को जवाब देना होगा।”
नेताओं की प्रतिक्रिया
घटना की सूचना पाकर कई जनप्रतिनिधि भी अस्पताल पहुंचे। नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा—
“यह बेहद दर्दनाक और दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रशासन को चाहिए कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराए और स्कूलों में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करे।”
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने बताया कि आरोपी छात्र को हिरासत में ले लिया गया है और हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपी नाबालिग है, इसलिए किशोर न्याय अधिनियम के तहत कार्रवाई होगी। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि छात्र चाकू लेकर स्कूल कैसे पहुंचा।
शहर में मातम और आक्रोश
इस सनसनीखेज वारदात ने पूरे गाजीपुर शहर को हिला दिया है। सोशल मीडिया पर लोग गुस्से का इज़हार कर रहे हैं और स्कूल प्रशासन पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। हर कोई यही कह रहा है कि आदित्य की मौत ने शिक्षा व्यवस्था की सुरक्षा पर गहरे सवाल खड़े कर दिए हैं।