
नशा तस्करों की धरपकड़ अभियान में सीआईए स्टाफ कालांवाली की बड़ी कार्रवाई
रिपोर्टर इंद्रजीत
लोकेशन कालावाली
दो अलग अलग मामलों में 04 लाख रुपये की 39.75 ग्राम हेरोइन सहित दो को किया काबू*
डबवाली 19 अगस्त । डबवाली पुलिस द्वारा क्षेत्र मे नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के अन्तर्गत सख्त कार्यवाही करते हुए सीआईए कालांवाली स्टाफ टीम ने 25.06 ग्राम हेरोइन चिट्टा सहित आरोपी सतगुरू सिंह उर्फ सत्तू पुत्र बलबीर सिंह निवासी जगमालवाली व14.69 ग्राम हेरोइन चिट्टा सहित आरोपी जगमोहन सिंह उर्फ हरमन पुत्र जरनैल सिंह निवासी जगमालवाली को काबू करने में कामयाबी हासिल की है ।
इस बारे में विस्तारपूर्वक प्रभारी सीआईए स्टाफ कालांवाली सब इंस्पेक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि SI रामस्वरूप अपनी पुलिस पार्टी के साथ गस्त पड़ताल अपराध व नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिए बस अड्डा गांव पीपली पर मौजूद था कि एसआई को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली कि जगमोहन उर्फ हरमन निवासी जगमालवाली नशा तस्करी का काम करता है और आज भी नशा तस्करी की फिराक में है । जो सूचना को सही मानकर व साथी कर्मचारियों को सूचना से अवगत करवाकर एसआई ने सूचना के अनुसार बताए स्थान गांव पाना से पीपली रोड पर नाकाबंदी शुरू की । जो थोड़ी देर बाद गांव पाना की तरफ से एक युवक आता दिखाई दिया जो एकदम पुलिस पार्टी को देख कर पीछे मुड़कर खेतों की ओर जाने लगा जो SI ने किसी अपराध का अंदेशा होने पर साथी मुलाजमान की मदद से युवक को काबू करके नाम पता पूछा तो युवक ने अपना नाम जगमोहन उर्फ हरमन पुत्र जरनैल सिंह निवासी जगमालवाली बताया जिससे के पास से तलाशी के दौरान 14.69 ग्राम हेरोइन बरामद होने पर थाना कालांवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर कार्रवाई की गई ।
इसी तरह एक अन्य कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए प्रभारी उप नि. सुरेश कुमार ने बताया कि एएसआई मनोहर लाल अपनी टीम के साथ गश्त पड़ताल अपराध के लिए बस अड्डा गांव पीपली पर मौजूद थे कि एएसआई को गुप्त सूचना मिली कि सतगुरु सिंह उर्फ सत्तू निवासी जगमालवाली नशा तस्करी का धंधा करता है व आज भी नशा तस्करी की फिराक में है । जो एएसआई ने सूचना को सही मानकर व साथी कर्मचारियों को सूचना से अवगत करवाकर सूचना के अनुसार बताए स्थान बस अड्डा गांव पीपली पर निगरानी शुरू की और इसी दौरान एक नौजवान पीपली गांव की तरफ से आता दिखाई दिया । जो पुलिस की पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर जाने लगा जो एएसआई ने किसी अपराध का अंदेशा होने पर साथी कर्मचारियों की सहायता से उक्त शख्स को काबू कर उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम सतगुरू सिंह उर्फ सत्तू पुत्र बलबीर सिंह निवासी जगमालवाली बताया । जिसकी तलाशी लेने पर आरोपी सतगुरु उर्फ सत्तू के कब्जे से 25.06 ग्राम हेरोइन बरामद होने पर थाना कालांवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर कार्रवाई की गई । आरोपियों जगमोहन सिंह उर्फ हरमन व सतगुरू उर्फ सत्तू को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान गहनता से पूछताछ करके इस नेटवर्क (हेरोइन चिट्टा तस्करी) से सम्बधित अन्य लोगों के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी ।
फोटो-19.02 सतगुरु उर्फ सत्तू 19.02 a जगमोहन सिंह उर्फ हरमन