
संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा डंडई थाना अंतर्गत रारो गांव में जमील अंसारी के घर पर अवैध रूप से खाद का भंडार कर ऊंचे दाम में बेचने की सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी, डंडई के द्वारा जमील अंसारी के घर पर छापामारी किया गयछापामारी के क्रम में उनके घर पर 35 बोरा खाद पाया गया। इस सम्बन्ध में वैध कागजात की मांग करने पर जमील अंसारी द्वारा कोई भी वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया तथा खाद बेचने के लिए भी कोई लाइसेंस भी प्रस्तुत नहीं किया गया, जिसके उपरांत थाना प्रभारी, डंडई के द्वारा इसकी सूचना प्रखंड विकास पदाधिकारी, डंडई को दी गई। प्रखंड विकास पदाधिकारी, डंडई एवं कृषि पदाधिकारी द्वारा उक्त भंडारण स्थल को जांच पड़ताल के उपरांत अवैध पाये जाने पर सील किया गया।
#JharkhandPolice #igpalamu #digpalamu #dcgarhwa