[pj-news-ticker]

उत्तर प्रदेशबस्ती

ग्राम देवखर में निर्माण में गुणवत्ता को ताख पर रख कर सरकारी धन राशि का किया गया है भारी दुरूपयोग

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

अजीत मिश्रा (खोजी)

        विक्रमजोत-बस्ती ।। बस्ती जिले के विकास खंड विक्रमजोत के ग्रामपंचायत देवखर में हो रहे मनरेगा कार्यों में फर्जीवाड़ा की खबर चलाने से बौखलाया प्रधान व अपने चमचों द्वारा दिला रहा फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी।

ग्राम पंचायत देवखर के प्रधान व उनके चमचों द्वारा कहा जा रहा है अगर खबर चलायें तो तुमको फर्जी मुकदमे में फंसा देंगे। ग्राम पंचायत देवखर में मनरेगा कार्यों में हो रहा फर्जीवाड़ा जिम्मेदार साध रखी है चुप्पी। ग्राम प्रधान व सचिव की मिली भगत से सरकारी वनों का हो रहा दुरूपयोग।

प्रधान और सचिव के मिली भगत से ग्राम पंचायत में फर्जी मरम्मत व सड़क,नाली निर्माण में भंयकर लूट। विकास के नाम पर ग्राम देवखर में निर्माण में गुणवत्ता को ताख पर रख कर सरकारी धन राशि का किया गया है भारी दुरूपयोग। देवखर ग्राम प्रधान व सचिव ने मिलकर ग्राम पंचायत में हर‌ कामों में मचाया सरकारी धनों की लूट। देवखर के प्रधान व सचिव ने भ्रष्टाचार में छोड़ा सबको पीछे। लूट के मामले में देवखर ग्रामपंचायत के प्रधान व सचिव ने भ्रष्टाचार में बनाई अपनी मजबूत पकड़।

ग्रामपंचायत देवखर के प्रधान व सचिव ने ग्राम निधि और मनरेगा योजना के धनों को मरम्मत के नाम पर किया भारी-भरकम लूट। देवखर ग्रामपंचायत के प्रधान व सचिव ने ग्राम पंचायत के धन को लूटने में नहीं बरती कोई कसर।

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!