[pj-news-ticker]

उत्तर प्रदेशबस्ती

सीएमओ राजीव निगम के आदेश को ठेंगा दिख रही स्वास्थ्य उप केंद्र अगौना पर तैनात एएनएम क्षमा चतुर्वेदी

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

अजीत मिश्रा (खोजी)

बहादुरपुर – बस्ती ।। सीएमओ राजीव निगम के आदेश को ठेंगा दिख रही स्वास्थ्य उप केंद्र अगौना पर तैनात एएनएम क्षमा चतुर्वेदी।।

सीएमओ राजीव निगम ने 21 अगस्त को समस्त सीएचओ व एएनएम को स्वास्थ्य उपकेंद्र पर स्वास्थ्य कैंप लगाने का दिया था आदेश। सीएमओ राजीव निगम के आदेश को दरकिनार कर ड्यूटी से गायब है अगौना स्वास्थ्य उप केन्द्र पर तैनात एएनएम क्षमा चतुर्वेदी। ड्यूटी से गायब एएनएम क्षमा चतुर्वेदी के अभाव में स्वास्थ्य कैंप में गर्भवती महिलाओं को नहीं मिल पा रही स्वास्थ्य सुविधाएं।

मीडिया टीम के पड़ताल में एएनएम क्षमा चतुर्वेदी के ड्यूटी से गायब रहने की खुली पोल , सीएचओ प्रवेश पटेल मौके पर उपस्थित। सीएचओ प्रवेश पटेल उपस्थित रह कर स्वास्थ्य कैंप में कर रहे मरीजों की जांच व इलाज। आखिर कब होगी ? ड्यूटी से गायब एएनएम पर कार्यवाही ? बना जिले में चर्चा का विषय।

बस्ती जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरपुर के अंतर्गत स्वास्थ्य उप केंद्र अगौना पर तैनात एएनएम क्षमा चतुर्वेदी के डियूटी से गायब होने से जुड़ा मामला ।

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!