


*देवबन्द :-* नगर मे विद्युत वितरण खंड देवबंद के अधिशासी अभियंता मृत्युंजय शाही का निर्देशानुसार उपखंड अधिकारी पुलकित टंडन के नेतृत्व में अवर अभियंता विजय कुमार शर्मा, गुलशन झा की टीम ने नगर के कई स्थानों पर संघन चेकिंग अभियान शुरू कर बिजली मिटरो को चेक किया चेकिंग से बिजली चोरी कर रहे लोगों में हड़कंप मच गया, उपखंड अधिकारी पुलकित टंडन ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन लोगों की रीडिंग कम आ रही है उन लोगों का डाटा तैयार कर लिया गया है ऐसे प्रत्येक परिसर को चेक किया जाएगा बिजली चोरी मिलने पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया जाएगा, विद्युत वितरण खंड देवबंद के अधिशासी अभियंता मृत्युंजय शाही ने बताया कि यह चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा अधिक चोरी वाले क्षेत्रों में अभियान चलाकर बिजली चोरी पकड़ी जाएगी वह चोरी करने वाले लोगों पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा भी पंजीकृत कराया जाएगा
चेकिंग के दौरान मोहम्मद जीशान, गोविंद कुमार, रिंकू कुमार, व अन्य संविदा कर्मचारी शामिल है