[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले की

विश्व नागरिकता दिवस पर आरोहम हैप्पीनेस होम द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य परिक्षण एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन  किया गया

शिविर में लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने तथा बीमारी से बचने के लिये आहार- विहार व अन्य जानकारी दी गयी।

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

विश्व नागरिकता दिवस पर आरोहम हैप्पीनेस होम द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य परिक्षण एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन  किया गया

विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस 21 अगस्त 2025 पर आरोहम हैप्पीनेस होम (फॉर सीनियर सिटीजन्स) बिठूर, कानपुर में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, इस शिविर में 106 मरीजों, जिसमें अधिकतर वरिष्ठ नागरिक थे, ने लाभ उठाया। इस शिविर में पालीवाल डायग्नोस्ट्क्सि की तरफ से डायबिटीज, एनीमिया, हृदय एवं अन्य जॉंचें की गयी तथा श्री रामलला आरोग्य धाम अस्पताल रावतपुर द्वारा चिकित्सकीय परामर्श के साथ दवाईयां एवं पं0 जवाहरलाल नेहरू राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कालेज कानपुर द्वारा चिकित्सकीय परामर्श के साथ दवाईया वितरित की गयी।

इस शिविर में लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने तथा बीमारी से बचने के लिये आहार- विहार व अन्य जानकारी दी गयी।

स्वास्थ्य शिविर में डा0 पुनीत मिश्रा, डा0 विकास तिवारी, डा0 हर्षवर्धन सिंह, डा0 हेमन्त मोहन, डा0 उमेश पालीवाल ने सेवायें दी तथा कार्यक्रम में विशेष सहयोग श्री गुलशन घूपर, मुकेश पालीवाल, रोहित, सुनील पालीवाल, एवं देवेन्द्र सिंह ने दिया।

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!