
प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री कमलेंद्र कुमार सिन्हा द्वारा रामगढ़ स्थित झारखंड राज्य खाद्यान एवं असैनिक आपूर्ति निगम ली० के गोदाम का औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि उक्त गोदाम की क्षमता कुल 1000 मीट्रिक टन है,गोदाम में कुल 07 सीसीटीवी कैमरा,04 हेलोजन,2 स्ट्रीट लाइट लगाई गई है,गोदाम में साफ सफाई भी पाई गई,निरीक्षण के क्रम में कुल 17 विद्यालयों का mdm राशन का उठाव किया जा रहा था,साथ ही ग्राम पंचायत
छोटीरणबहियार के दो एवं बड़ीरणबहियार के एक जनवितरण प्रणाली दुकानदार को अनाज मानक अनुरूप वजन कर वाहन में लोड कराया जा रहा था, इसी क्रम में उक्त गोदाम का शौचालय अक्रियाशील पाई गई जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा अविलंब मरम्मती कराने का निर्देश दिया गया।उक्त गोदाम में नियमानुसार विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए सभी उपस्कर नियमानुसार पाए गए,निरीक्षण क्रम में इनवार्ड पंजी,स्टॉक पंजी एवं सेल पंजी की जांच की गई जो कि अद्यतन पाए गए।प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा संबंधित एजीएम को निर्देश दिया गया कि वो यह सुनिश्चित करे कि सभी जनवितरण प्रणाली दुकानदारों,सभी विद्यालयों को mdm का ससमय खाद्यान्न का उठाव करा दें जिससे आमजनों एवं विद्यालयों में अध्यनरत बच्चों को किसी प्रकार की कोई कठिनाइयों का सामना करना पड़े।आज के निरीक्षण दल में मुख्य रूप से रामगढ़ प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री कमलेंद्र कुमार सिन्हा एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी श्री आशीष रंजन उपस्थित थे।