
अजीत मिश्रा (खोजी)
।। राजभर का सपा–कांग्रेस पर हमला, कहा– 60 साल तक पिछड़े वर्ग रहे वंचित।।
बस्ती-यूपी ।। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने शनिवार को बस्ती में पिछड़े वर्ग के मुद्दों पर चर्चा की। राजभर ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने सालों तक पिछड़ों का हक छीना। कांग्रेस ने भी 60 साल तक इन्हें वंचित रखा। ।
दिल्ली में निषाद महासम्मलेन में उनकी और आशीष पटेल की उपस्थिति को लेकर पूछा गया कि किसे अपनी ताकत दिखाना चाहते हैं??
उन्होंने कहा कि हम लोग किसी को अपनी ताकत नहीं दिखाना चाह रहे हैं, हम लोग अपनी ताकत खुद इकट्ठा करना चाहते हैं। अति पिछड़ों का हक लंबे समय तक समाजवादी पार्टी ने लूटा, कांग्रेस पार्टी ने 60 साल तक लूटा तो उनको यह समझाया जा रहा है कि बाबा साहब डॉक्टर आम्बेडकर ने संविधान में सबको बराबरी का अधिकार दिया है।
आपको जो संविधान के दायरे में 27 प्रतिशत रिजर्वेशन पिछड़ों को मिला है, उसको बांट करके देने के लिए रोहणी आयोग का गठन हुआ है, रिपोर्ट भी आ गई। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी के नेतृत्व में उसकी समीक्षा भी हो गई है, लागू होने जा रही है। इसको लागू कराने के लिए न समाजवादी पार्टी के समय सदन चला, न एक शब्द भी बोला, न कांग्रेस बोली, वोट सबको चाहिए।
इस बात को लेकर के हमलोग अपनी अपनी पार्टी का यह कार्यक्रम कर रहे थे। वह निषाद पार्टी का दसवां राष्ट्रीय अधिवेशन था। उसे कार्यक्रम में हम लोग बुलाए गए थे वहां पर भाजपा का कोई नेता नहीं आया इस सवाल पर उन्होंने कहा निषाद पार्टी का कार्यक्रम था भाजपा का नहीं था वह भाजपा का कार्यकर्ता क्यों आएगा। सुबह-सुबह कभी अपने दम पर आएगी या फिर सत्ता के ही साथ रहेगी। इस सवाल पर उन्होंने कहा कि देखिए देश और प्रदेश गठजोड़ की राजनीति से जूझ रहा है बगैर गठजोड़ के कोई सरकार बना लेगा क्या, अखिलेश,राहुल घूम रहे हैं कोई बना लेगा क्या सरकार।