
गया, 23 अगस्त 2025, झारखंड राज्य के पहाड़ी इलाकों में गुरुवार की रात हुई भारी बारिश के कारण मुहाने नदी उफान पर है। नदी के जलस्तर में शुक्रवार की दोपहर बाद से अचानक तेजी से बढ़ोतरी के कारण बोधगया प्रखंड के कुछ गांव बाढ़ की चपेट में आ गया। मुहाने नदी का पानी बोधगया के बसाढ़ी, सिलौंजा, बतसपुर, घोंघरिया और मोराटाल गांव में घुस चुका है। जिससे कुछ घरों में पानी आ गया है।
ज़िला पदाधिकारी गया श्री शशांक शुभंकर ने निर्देश दिया है कि पीड़ित परिवार को आज से ही सामुदायिक किचन के माध्यम से सुबह दोपहर एवं रात्रि में शुद्ध पौस्टिक भोजन करवाये। सभी सामुदायिक किचन में साफ सफाई की पूरी व्यवस्था रखे। रौशनी एवं पंखा की पूरी व्यवस्था रखे।
डीएम ने बताया कि अंचलाधिकारी बोधगया के माध्यम से 250 से ऊपर की संख्या में पीड़ित लोगों को भोजन करवाया गया। इसके अलावा 100 से ऊपर की संख्या में पीड़ित परिवार के बीच पोलोथिन शीट वितरित किया गया है।
डीएम ने सभी अनुमण्डल पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को निर्देश दिया है अपने क्षेत्र में जल स्तर की पूरी निगरानी रखेंगे। नदी क्षेत्र के निचले एरिया में रहने वालों पर पूरी निगरानी रखवाए। यदि जल स्तर में बढ़ोतरी होती है, तो उन्हें किसी उचे स्थान या सुरक्षित स्थानों पर भेजने की व्यवस्था रखे। सामुदायिक किचन चालू करवाये। पीड़ित लोगों के लिये आश्रय स्थल चिन्हित करते हुए वहां बिजली, रौशनी, टॉयलेट, पेयजल खाना इत्यादि की पूरी व्यवस्था रखे।
त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीज़न हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़