[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले की

अवर प्रादेशिक नियोजनालय गया जी के सौजन्य से 29अगस्त 2025(शुक्रवार )को लगेगा निः शक्तजनों के लिए रोजगार शिविर l

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

**आवश्यक सूचना:-*

अवर प्रादेशिक नियोजनालय गया जी के सौजन्य से *29 अगस्त 2025* (शुक्रवार) क़ो लगेगा नि:शक्तजनों के लिए रोजगार शिविर

*29 अगस्त 2025* क़ो *vishal Megamart* Manpur, *V mart* Manpur, *Pantaloons* Gaya *Rambhajan ITI* Gaya, *Maa Mangla ITI* Gaya, *Hotel The Imperial Bodhgaya*, *Hotel Anand Internation Bodhgaya* and *Youth for Job Foundation,Patna* Company के द्वारा की जाएगी भर्ती l

Teem member, Associate, sales Associate, Electrician Instructure, Electronic Mechanic and सफाई कर्मी पद के लिए की जाएगी भर्ती l

*निःशक्तजनों* के लिए गयाजी मैं ही नौकरी करके करियर बनाने का मिलेगा मौका l

18 से 40 वर्ष के No schooling, मैट्रिक, इंटर और डिप्लोमा अभ्यर्थी ले सकते हैं भाग l

श्रम संसाधन विभाग, अवर प्रादेशिक नियोजनालय गया जी की तरफ से अवर प्रादेशिक नियोजनालय केंदुई गया जी में *नि:शक्तजनों* के लिए रोजगार शिविर का आयोजन किया जा रहा है इस रोजगार शिविर में उपरोक्त कंपनियों द्वारा गया जी एवं पटना जिले के लिए *20 से 25* रिक्तियो के विरुद्ध चयन किया जाएगा l

चयनित अभ्यर्थियों को *9500 से 15000* वेतन का भुगतान कंपनी के द्वारा किया जाएगा l

आप सभी अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि दिनांक *29 अगस्त* 2025 को संयुक्त श्रम भवन अवर प्रादेशिक नियोजनालय , गया जी में सुबह *10:30 से 4:00* बजे तक अपना बायोडाटा लेकर अवर प्रादेशिक नियोजनालय गया जी में आयोजित होने वाले *नि:शक्तजनों* के लिए रोजगार शिविर में अधिक से अधिक संख्या में भाग ले एवं गयाजी में ही रोजगार प्राप्त करेंl

*नोट:-ये रोजगार शिविर केवल निःशक्तजन अभ्यर्थियों के लिए ही है*

*विशेष जानकारी के लिए 6201457169 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है|*

इसकी पुरी प्रक्रिया पूर्णत: नि:शुल्क है।

त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीज़न हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!