
सागर। वंदे भारत लाईव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी,8225072664- जिला सहकारी बैंक की 03 समितियों द्वारा ऋण वसूली में लापरवाही बरतने के कारण कर्मचारियों पर निलंबन की कार्यवाही,कलेक्टर संदीप जी आर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जेल ,थॉबरी, एवं रजौआ द्वारा ऋण वसूली वर्ष 2024-25 अंतर्गत रूचि नहीं लेने के कारण, संबंधितो को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये गये थे।उक्त समिति कर्मचारियो द्वारा प्रस्तुत कारण सूचना पत्र का जबाव संतोषप्रद नहीं पाये जाने से कलेक्टर एवं बैंक प्रशासक महोदय द्वारा समिति के समिति प्रबंधक (केडर) एवं सहायक समिति प्रबंधको को तत्काल प्रभाव से निलंबित किये जाने के आदेश दिये गये है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार बैंक द्वारा भविष्य में बैक एवं समिति के अन्य कर्मचारियो द्वारा कार्यो में लापरवाही किये जाने पर कार्यवाही की जाएगी।