
मऊ जिले के मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के भैसहां मोड़ पर मंगलवार की सुबह एक युवक के अपहरण की कोशिश ने सनसनी फैला दी। ग्रामीणों की सूझबूझ से कार चालक को मौके से पकड़ लिया गया, जबकि तीन अन्य आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने पकड़े गए युवक की निशानदेही पर चारों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है।
घटना का विवरण
कोतवाली क्षेत्र के चकजाफरी गांव निवासी सोनू ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि मंगलवार सुबह उसके मोबाइल पर फोन आया। कॉल करने वाले ने खुद को परिचित बताते हुए किसी जरूरी काम के बहाने उसे भैसहां मोड़ पर बुलाया। सोनू करीब 11 बजे वहां पहुंचा तो वहां पहले से मौजूद चार युवकों ने रुपये के लेन-देन को लेकर विवाद खड़ा कर दिया। थोड़ी ही देर में उन्होंने सोनू को जबरन कार में बैठा लिया और भागने लगे।
सोनू ने विरोध किया और मदद के लिए जोर-जोर से चिल्लाने लगा। उसकी चीख सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीणों को शक हुआ। ग्रामीणों ने कार का पीछा करना शुरू कर दिया। खतरा भांपते ही तीन युवक—रामप्रवेश यादव, बसंत यादव और हरिओम—कार से कूदकर फरार हो गए, जबकि कार चला रहा आशुतोष त्रिपाठी (निवासी भुवालपुर) ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया।
ग्रामीणों ने दबोचकर पुलिस को सौंपा
ग्रामीणों ने आशुतोष की जमकर पिटाई की और उसे पुलिस को सौंप दिया। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। कार को भी सीज कर थाने ले जाया गया।
आरोपियों के नाम और कार्रवाई
पकड़े गए आशुतोष ने पूछताछ में अपने साथियों के नाम बताए। तीनों आरोपी आजमगढ़ जिले के तरवां थाना क्षेत्र के खरिहानी गांव के रहने वाले हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ अपहरण और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कोतवाल केके वर्मा ने बताया, “मामले में सोनू की तहरीर और पकड़े गए कार चालक के कबूलनामे के आधार पर तीन अन्य युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।”
कारण बना रुपये का लेन-देन
पुलिस के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में वारदात की वजह रुपये के लेन-देन का विवाद सामने आया है। हालांकि, पूरे मामले की तहकीकात की जा रही है।
घटना का सारांश:
स्थान: भैसहां मोड़, कोतवाली क्षेत्र, मुहम्मदाबाद गोहना (मऊ)
घटना: युवक सोनू (चकजाफरी गांव निवासी) को फोन कर बुलाया गया और जबरन कार में बैठाकर ले जाने की कोशिश की गई।
कारण: रुपये के लेन-देन का विवाद।
समय: मंगलवार सुबह करीब 11 बजे।
मुख्य आरोपी:
1. रामप्रवेश यादव (खरिहानी, थाना तरवां, आजमगढ़)
2. बसंत यादव (खरिहानी)
3. हरिओम (खरिहानी)
4. आशुतोष त्रिपाठी (भुवालपुर गांव) – कार चालक, घटनास्थल पर पकड़ा गया।
घटना का क्रम:
सोनू को फोन कर भैसहां मोड़ बुलाया गया।
पहुंचते ही चारों ने जबरदस्ती कार में बैठाया और भागने लगे।
सोनू की चीख सुनकर ग्रामीणों ने पीछा किया।
खतरा भांपकर तीन आरोपी कार से कूदकर भाग निकले।
आशुतोष त्रिपाठी (कार चालक) ग्रामीणों के हत्थे चढ़ा, पिटाई हुई और पुलिस को सौंप दिया गया।
पुलिस ने कार सीज कर कोतवाली ले गई।
पुलिस कार्रवाई:
कोतवाल केके वर्मा के अनुसार:
आशुतोष की निशानदेही पर बाकी तीनों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया।
उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।