
+×××++++×+×××××××××××××××××
वंदेभारतलाइवटीव न्युज, गुरूवार 28/8/2025-: गौरेला पेन्ड्रा मरवाही जिले में भी गणेशोत्सव आरंभ हो चुका है। गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर गणपति बप्पा लोगों के घरों और पंडालों में विराजमान हुए। गौरेला ब्लॉक के के कारिआम में भी श्री गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर धूमधाम से पूजा वंदना की गई। वर्ष 1974 में स्थापित गणेशपुरी आश्रम कारिआम मे के एक वृक्ष के नीचे स्वयंभू श्रीगणेश जी विराजमान हैं। बुधवार 27 अगस्त 2025 को गणेश चतुर्थी पर्व के पावन अवसर पर परम पूज्य श्री श्री 108 स्वामी शिवानंद जी महाराज के द्वारा यहां पर विशेष पूजा अर्चना की गई। मान्यता है कि गणेशपुरी कारिआम आश्रम स्थित गणेश जी के दर्शन पूजन से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। श्री गणेश चतुर्थी पूजा वंदना के इस अवसर पर कारिआम के ग्रामवासी भाई बहने और सेवा समिति के सदस्यगण भी मौजूद रहे। पूजा के बाद उपस्थित सभी श्रद्धालु भक्तगणों को प्रसाद वितरण किया गया।