[pj-news-ticker]

उत्तर प्रदेशबस्ती

प्रदेश सरकार के रोस्टर प्रणाली को ठेंगा दिखा रहा सचिव अवधेश कुमार

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

  अजीत मिश्रा (खोजी)

        गौर बस्ती ।। प्रदेश सरकार के रोस्टर प्रणाली को ठेंगा दिखा रहा सचिव अवधेश कुमार। गांव की समस्या गांव में समाधान हेतु सरकार ने की है रोस्टर व्यवस्था लागू। रोस्टर के मुताबिक सप्ताह में एक दिन अपने तैनात गांव में पंचायत भवन पर बैठकर लोगों की समस्याओं को सुन करना होता है निस्तारण। स्थलीय निरीक्षण में ग्राम पंचायत बैदोलिया अजायब के पंचायत भवन पर 11 बजे तक नहीं पहुंचे सचिव अवधेश कुमार और ना ही पंचायत सहायक। पहले भी स्थलीय निरीक्षण में महादेवा ग्राम पंचायत में रोस्टर के दिन गायब मिले थे सचिव अवधेश कुमार। रोस्टर प्रणाली के सवाल पर खंड विकास अधिकारी गौर ने सचिव अवधेश कुमार को स्पष्टीकरण नोटिस देने एवं वेतन रोकने की कही बात।

सचिव अवधेश कुमार के मनमानी रवैए से सरकार के मूलभूत सुविधाओ से ग्रामीण हो रहे वंचित। विकास खंड गौर के ग्राम पंचायत बैदोलिया अजायब में तैनात सचिव अवधेश कुमार से जुड़ा मामला।

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!