- खारड़ा से कानावास जाने वाली सड़क से निकली कंकरिट वाहन चालाक हो रहे हैं चोटिल
रोहट क्षेत्र के खारडा से कानावास जाने वाली मुख्य सड़क मार्ग जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो जाने से राहगीरों वह वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है ग्रामीणों ने रोष प्रकट करते हुए बताया कि लंबे समय से सार्वजनिक निर्माण विभाग की कथित अनदेखी के चलते यहां मुख्य सड़क मार्ग इतना क्षतिग्रस्त हो गया है की जगह-जगह खड्डे पड़ जाने व कंकरीट निकल गई। ऐसी हालत में राहगीरों एव चालकों का इधर से निकलना भी मुश्किल हो गया रात के समय दो पहिया वाहन चालक तो निकलने से भी कतराते हैं खड्डो के चलते सदैव हादसे के बादल छाए रहते हैं वहीं बारिश के समय मुख्य सड़क मार्ग पर पानी भर जाता है इस कारण से राहगिरा व वाहन चालकों को निकालने में परेशानी होती हैं ग्रामीणों ने व सरपंच प्रतिनिधि भंवरलाल बावरी उप सरपंच प्रतिनिधि घीसु दास वैष्णव ने रोष जाताते हुए शीघ्र क्षतिग्रस्त सड़क मार्ग पर डामरीकरण करने की मांग की
2,531 Less than a minute