A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबर

रोड मे पड़े चांदी की पायल मिलने पर व्हाट्सएप के माध्यम से मानवता का परिचय देते हुए पायल के असली मालिक तक पहुंचा

रोड मे पड़े चांदी की पायल मिलने पर व्हाट्सएप के माध्यम से मानवता का परिचय देते हुए पायल के असली मालिक तक पहुंचा

नगरी..19/2/24 अशोक संचेती

कीर्तन कौशल संकरा निवासी को नगरी रोड पर एक चांदी का पायल जो करीब 5से 7 हाजर की होगी मिला कीर्तन कौशल चांदी के पायल मिलते ही मानवता का परिचय देते हुए पायल की फोटो खींचकर व्हाट्सएप ग्रुप में डाल दिया जिसके चलते जिसकी पायल गुमी होगी वहां देखकर अपनी पायल वापस लेने आएगा यह सोचकर अपने उच्च विचार रखते हुए आज के समय में इस तरह पहला करना एक अच्छे व्यक्तित्व के निशानी झलकती दिखाई दी और पायल की फोटो देखकर जिसका पायल खोया था उसे बहन ने अपनी पायल की दूसरी जोड़ी का फोटो खींच उनके पास भेजा और अपनी एक पैर की पायल लेकर पहुंची पायल लेने पहुंची यहां पायल जीवन साहू नगरी निवासी के घर का था पायल मिलते ही कीर्तन कौशल को धन्यवाद ज्ञापित किया इस मानवता के लिए क्षेत्रवासी भी कीर्तन कौशल की काफी प्रशंसा की हेलो फोन लगाकर उनकी प्रशंसा कर रहे हैं और उनको धन्यवाद स्थापित कर रहे हैं

Back to top button
error: Content is protected !!