जमशेदपुर साकची पुराना कोर्ट के पास एक नसेड़ी ने वकील के कार का सीसा तोड दिया ।
वहां पर मौजूद लोगों ने उसे पकड़ने पर पता चला की वह मानसिक बीमारी से ग्रसित है। पूछने पर वाह अटपटा जवाब दे रहा था ।वकील साहब के कार का सीसा तोडने का कारण पूछा तो उसने बोला की मुझे वकीलों से नफरत है। उसका नाम जिया उल हक है और वह कपाली का रहने वाला. है। उसे पुलिस के हवाले कर दिया है ।
2,505 Less than a minute