झांसी उत्तर प्रदेश से कपिल शर्मा की रिपोर्ट
झांसी कोतवाली गरौठा में तैनात पुलिस उप निरीक्षक रमाशंकर तिवारी का स्थानांतरण थाना उल्दन हो जाने पर पुलिस कर्मियों द्वारा कोतवाली परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया । समस्त थाना स्टाफ गणमान्य नागरिक एवं पत्रकारों द्वारा उन्हें सम्मान पूर्वक विदाई दी गई। इस अवसर पर कोतवाली प्रभारी वेद प्रकाश पांडे ने कहा कि स्थानांतरण एक प्रशासनिक प्रक्रिया है । आप लोग जहां भी रहे अपने कर्तव्य का निर्वहन पूरी ईमानदारी निष्ठा के साथ तथा सरकार की मंशा के अनुसार कार्य करें। उन्होंने अपने कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर एस आई शिव प्रसाद कटियार, एस आई आर पी सिंह, एस आई सुभाष चंद्र, एस आई राम सचित्र पटेल, सिपाही मंगलेश्वर, साजन सिंह, मोहित के अलावा नगर पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर अरुण कुमार मिश्रा, राम मोहन दुबे ,अशोक तिवारी, गोविंद नारायण गुप्ता, संजय सिंह परमार प्रधान निपान, संजय गुप्ता ,गोविंद प्रताप सिंह ,रोहित यादव ,गौरव दुबे निपान सहित बड़ी संख्या में कस्बा के गणमान्य नागरिक एवं समस्त पत्रकार मौजूद रहे