A2Z सभी खबर सभी जिले कीताज़ा खबर

शांतिपूर्ण एवं सद्भावना पूर्ण शब –ए –बारात तथा आगामी पर्व त्योहारों जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में एक बैठक की गई।

पर्व के दौरान सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया गया।

सीतामढ़ी बिहार

शांतिपूर्ण एवं सद्भावना पूर्ण शब –ए –बारात तथा आगामी पर्व त्योहारों के आयोजन के मद्देनजर कल देर शाम समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में विधि व्यवस्था को लेकर जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में एक बैठक की गई। बैठक में शब–ए –बरात तथा आगामी पर्व त्योहारों के शांतिपूर्ण आयोजन के निमित उपस्थित सभी प्रखंड विकास अधिकारियों,सभी एस एच ओ,सभी अनुमंडल अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए ।शब–ए– बरात पर्व शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर जन सुरक्षा, शांति, कानून व्यवस्था, सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने एवं यातायात व्यवस्था बनाए रखने हेतु समुचित प्रशासनिक सतर्कता बरतने का निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अनुमंडल अधिकारी अपने– अपने संपूर्ण आवंटित क्षेत्र में शांति ,सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को बनाए रखने तथा संवेदनशील स्थलों पर विशेष ध्यान रखते हुए शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए उत्तरदाई होंगे। शांति व कानून व्यवस्था के दृष्टिगत सभी वर्गों के नागरिकों के साथ शांति समिति की बैठक करना भी सुनिश्चित करेंगे। निर्देश दिया गया कि किसी भी तरह का अफवाह का त्वरित खंडन करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही गलत सूचना एवं अफवाहों को बल देने वाले तत्वों को चिन्हित करते हुए विधि सम्मत कठोर कानूनी कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। पर्व के दौरान सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया गया।

बैठक में पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी, अपर समाहर्ता मनीष शर्मा, सदर डीएसपी, तीनों अनुमंडल के अनुमंडल पदाधिकारी, अपर समाहर्ता विभागीय जांच कुमार धनंजय के साथ प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं सभी थानाध्यक्ष उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!