A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेकटनीधार्मिकमध्यप्रदेश

जिला के युवा निशुल्क कर सकेंगे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, 498 युवाओं ने जमा किया आवेदन फॉर्म, कलेक्टर के प्रयासों से मिली छात्रों को सौगात

जिले के युवा निशुल्क कर सकेंगे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, 498 युवाओं ने जमा किया आवेदन फॉर्म, कलेक्टर के प्रयासों से मिली छात्रों को सौगात

कटनी। जिले के युवाओं को पीएससी, यूपीएससी सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिये जिला प्रशासन के सहयोग से निःशुल्क संचालित भारत निर्माण कोचिंग का संचालन किया जा रहा है। जिसमें अब कैमोर चैप्टर को प्रारंभ करते हुए अदानी फाउंडेशन ने भी सहयोग करने का निर्णय लिया है।

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों नें इस सुनहरे अवसर का भरपूर लाभ उठाते हुए सोमवार को आवेदन तिथि के अंतिम दिवस निर्धारित आवेदन केन्द्रों मे पहुंचकर उत्साह के साथ अपने – अपने आवेदन फार्म जमा किए।

 

कटनी चेप्टर की के.सी.एस स्कूल में संचालित भारत निर्माण कोचिंग में प्रवेश हेतु युवाओं के कुल 355 आवेदन फार्म प्राप्त हुए इसी प्रकार भारत निर्माण कोचिंग कैमोर चैप्टर हेतु कुल 143 आवेदन प्राप्त हुए। निर्धारित की गई सीटों से अधिक रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरे जाने के कारण कोचिंग में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा का आयोजन बुधवार 28 फरवरी 2024 को कटनी एवं कैमोर के अलग-अलग केंद्रों में किया जाएगा।

मेरिट सूची के आधार पर प्रवेश

भारत निर्माण कोचिंग प्रवेश परीक्षा में मेरिट सुची के आधार पर कटनी और कैमोर चेप्टर के लए प्रत्येक में 100 छात्रों का चयन एम.पी.पी.एस.सी के लिए और 100 छात्रों का चयन एस.एस.सी की परीक्षा की तैयारी के लिए किया जायेगा।

1 मार्च से नवीन बैच प्रारंभ

भारत निर्माण कोचिंग कटनी एवं कैमोर चैप्टर दोनों में 1 मार्च 2024 से नये बैच की कक्षाएं प्रारंभ की जा रहीं हैं। जिसमें पीएससी परीक्षा की तैयारी के साथ-साथ एसएससी, रेलवे, बैंकिंग एवं अन्य एकदिवसीय परीक्षाओं की तैयारियां कराई जाएंगी।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!