A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा खबरसिद्धार्थनगर 

आंख को जख्मी कर रहे माहू कीट, हो जाएं सतर्क

सिद्धार्थनगर! माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज में चिकित्सक सलाह दे रहे हैं कि आप अगर बाइक से चल रहे हैं तो हेलमेट या चश्मा जरूर लगाएं। क्योंकि माहू कीट आंख को जख्मी कर रहे हैं। आंख में पड़ जाने के बाद आंखें लाल होने के साथ ही अन्य समस्याएं हो रही हैं।बिना दिखाए ड्राप का प्रयोग न करें। क्योंकि यह आंख के लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है।

माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज के नेत्र रोग विभाग में इस प्रकार के 10 से अधिक रोगी प्रतिदिन पहुंच रहे हैं। जिनके आंख में कीट पड़ने की शिकायत है। चिकित्सक ड्रॉप देने के साथ ही नियमित चश्मा और हेलमेट लगाकर वाहन चलाने की सलाह दे रहे हैं।यह मौसम ऐसा है कि इसमें कीट का प्रजनन दर बढ़ा जाता है। इसमें कई प्रकार के कीट पैदा होते हैं। जो पौधों पर रहते हैं फिर उड़ते हैं। इनके आंख में पड़ जाने से जलन जैसा महसूस होता है। कई बार यह आंखों को काफी नुकसान पहुंचा देते हैं। ऐसे में अगर कीट पड़ते हैं तो आंख को बार-बार मले न और बिना चिकित्सा के परामर्श से ड्रॉप न डालें। चिकित्सक को दिखाने के बाद ही दवा लें। बाइक से चलते हैं तो हेलमेट जरूर लगाएं। अगर हेलमेट नहीं लगाए हैं तो चश्मा जरूर लगाएं।

-डॉ. संजय गुप्ता, नेत्र रोग विशेषज्ञ, माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!