कटनी के थाना माधव नगर के अंतर्गत हाउसिंग बोर्ड नेपाली मुहल्ला निवासी महिला अंजनी बर्मन पति सुरेश कुमार बर्मन उम्र 37 वर्ष जो कि लगभग एक माह से सब इंस्पेक्टर श्री सिद्धार्थ राज जी के मकान पर झाड़ू पोछा का काम करती है जिसे शाम को 5:00 बजे सिद्धार्थ राय जी द्वारा थाना माधव नगर में बुलाकर थाना में पदस्थ महिला पुलिसकर्मी के सहयोग से अंजनी बर्मन को चोरी करने का आरोप लगाते हुए पूछ तांछ वा जानकारी चाही गई, तो महिला अंजनी बर्मन द्वारा चोरी व चोरी गए समान के बारे में अनभिज्ञ ता जताने पर सब इंस्पेक्टर श्री सिद्धार्थ राय जी द्वारा गाली गलौज करते हुए माधव नगर थाना पदस्थ महिला पुलिसकर्मी को बोले कि इसे अंदर ले आओ वही सब कुछ बतायेगी,जब की सिद्धार्थ राय उमरियापान थाना मे पदस्थ हैं ना की माधव नगर थाना में लेकिन सब इंस्पेक्टर जो ठहरे, नियुक्ति कहीं पर भी हो वर्दी ,पद,पावर का गुरूर तो सभी जगह कायम है जिसका सब इंस्पेक्टर जी ने भरपूर उपयोग करते हुए , महिला पुलिसकर्मी के सहयोग से अंजनी बर्मन के दोनों पैर बांध कर गुरु और चेला मिल कर ग़रीब असहाय मजबूर अंजनी बर्मन पर पाईप व डंडा से मार पीट की जिसका जीता जागता उदाहरण अंजनी बर्मन के दोनों पैरों में लगे पाईप व डंडा से मार के निशान चीख चीख कर प्रमाण दे रहे हैं।
ऐसे देश भक्त जन,सेवक, अधिकारी को इंसानियत का पाठ शायद नहीं पढ़ाया गया।
कटनी से सुरेन्द्र कुमार शर्मा की रिपोर्ट