A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबरसिद्धार्थनगर 

मनरेगा में भ्रष्टाचार का बोलबाला, अधिकारी नहीं कर रहे कार्यवाही

ग्राम पंचायतों पर इतना मेहरबान आखिर क्यों है ब्लाक के अधिकारी, कहीं मिलीभगत तो नहीं

सिद्धार्थनगर. खेसरहा ब्लाक के ग्राम पंचायतों में चल रहा मनरेगा में भ्रष्टाचार का खेल। जिम्मेदार अधिकारियों की संज्ञान में रहते हुये भी नहीं हो रहा है कार्यवाही। नागरिकों के काल करने पर एपीओ मनरेगा खेसरहा मनीष कुमार नहीं उठाते फोन। पूरा महकमा फर्जी मास्टर रोल बना सरकारी धन लूटने में दिख रहा संलिप्त। विभाग की अखिर क्या है मजबूरी सबकुछ अवगत होने पर भी क्यों नहीं करते कार्यवाही, आखिर शान्त बैठे क्यों है खेसरहा बीडीओ, एपीओ, टीए, डीसी मनरेगा। ग्राम पंचायतों पर क्यों मेहरबान है खेसरहा ब्लाक के जिम्मेदार अधिकारी। एक तरफ योगी सरकार भ्रष्टाचार मुक्त करने की दावा कर रही और दूसरे तरफ ब्लाक के जिम्मेदार अधिकारी भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का कर रहे काम। भ्रष्ट लोगों पर आखिर कब होगी कार्यवाही।

Back to top button
error: Content is protected !!