A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

अवैध खनन को लेकर जन अधिकार पार्टी ने मुख्यमंत्री को भेजा शिकायती पत्र*

संवाददाता मकसूद अहमद सोनभद्र

नदी की जलधारा को प्रभावित कर किया जा रहा है बालू खनन*

सोनभद्र जन अधिकार पार्टी के निवर्तमान मण्डल अध्यक्ष भागीरथी सिंह मौर्य ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया कि जनपद सोनभद्र में हो रहे अवैध खनन को लेकर मा0 मुख्यमंत्री जी, भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशक, मण्डलायुक्त विंध्याचल मण्डल, जिलाधिकारी सोनभद्र एवं जिला क्वैरी ( खनिज ) अधिकारी सोनभद्र को शिकायती पत्र भेज कार्यवाही की मांग की गई है ।
आगे भागीरथी सिंह मौर्य ने बताया कि सोनभद्र के ओबरा तहसील अंतर्गत ग्राम अगोरी, बरहमोरी व भगवा तथा दुद्धी तहसील अंतर्गत ग्राम खोखा में संचालित बालू साइडों पर पट्टाधारकों द्वारा निर्धारित क्षेत्रफल से काफी आगे बढ़कर ग्राम अगोरी, बरहमोरी व भगवा में सोन नदी व खोखा में कनहर नदी में बेखौफ बालू का खनन किया जा रहा है । खनन कर्ताओं द्वारा नदी की जलधारा को बांधकर व पुल बनाकर लिफ्टिंग मशीनों व पोकलेन मशीनों द्वारा बालू का खनन किया जा रहा है, जबकि एन० जी० टी० एवं उत्तर प्रदेश सरकार का आदेश है कि बालू खनन के लिए किसी भी दशा में नदी की जलधारा को प्रभावित नहीं किया जा सकता एवं लिफ्टिंग मशीन व पोकलेन का प्रयोग भी प्रतिबंधित है, इसके बावजूद भी बालू खनन कर्ताओं द्वारा नदी की जलधारा को बांधकर लिफ्टिंग मशीन और पोकलेन मशीन के द्वारा बालू खनन का कार्य किया जा रहा है जिससे नदी के मूल स्वरूप व अस्तित्व पर गंभीर खतरा मङरा रहा है वहीं दूसरी तरफ प्रतिदिन असंख्य जलीय जीव जंतुओं का जीवन समाप्त हो रहा है जो सीधे पर्यावरण के लिए खतरा है जिसका असर मानव जीवन पर भी पड़ेगा ।
इस संबंध में जन अधिकार पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल दिनांक 05 फरवरी 2024 को जिला क्वैरी ( खनन ) अधिकारी सोनभद्र को शिकायती पत्र सौप कार्यवाही करने के लिए मांग किया था, परंतु जिला क्वैरी ( खनन ) अधिकारी किसी प्रकार की कार्यवाही न करते हुए बालू खनन कर्ताओं को खुली छूट दे रखे हैं ।
इस संबंध में जन अधिकार पार्टी बालू लीज / पट्टाधारको द्वारा लीज एरिया से बढ़कर नदी की जलधारा में किये जा रहे बालू खनन पर रोक लगाई जाने, बालू का खनन व ट्रैकों पर लोडिंग मशीन द्वारा न कराकर मजदूरों द्वारा कराये जाने, बालू खनन के लिए नदी की जलधारा को मोड नहीं जा सकता इसके बावजूद नदी की जलधारा को मोड़कर व पूल बनाकर मशीनों द्वारा किये जा रहे बालू खनन पर रोक लगाये जाने, बालू लीज स्थल पर रेट बोर्ड लगाए जाने, बालू लीज स्थल के प्रत्येक कोने पर सीमा स्तंभ व लीज होल्डर का बोर्ड लगाये जाने जिस पर लीज होल्डर का पूरा नाम पता मोबाइल नंबर तथा रखवा लिखे जाने की मांग मुख्यमंत्री सहित उच्चाधिकारियों से की गई है।
अन्यथा की स्थिति में जनहित को ध्यान में रखते हुए जन अधिकार पार्टी धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगी ।
*भागीरथी सिंह मौर्य*
मो० 8887789601

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!