संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा
भवनाथपुर: से
पूर्व मंत्री रामचंद्र केशरी ने भवनाथपुर बीडीओ नंद जी राम को पत्र लिखकर दो असहाय महिला को अबुआ आवास देने का आग्रह किया है।दिये आवेदन में कहा गया है कि पंडरिया पंचायत के सरैया निवासी सह वार्ड सदस्य राजकुमारी देवी तथा दुसरा आवेदन कंचन कुंअर के द्वारा मुझे आवेदन दिया गया है, जिसमें कहा गया है कि राजकुमारी देवी का आवास की पहली सुची में 17 नम्बर पर नाम था जो अभी तक नही मिला है दिलाने काआग्रह किया है,,,,