फर्जी दस्तावेज के आधार पर नामान्तरण कर भूमि हडपी, धारा 420 के तहत एफआईआर दर्ज
महासमुन्द – थाना बलौदा के एफ़ाइआर के अनुसार आवेदक छेलिया साहू द्वारा आरोपी भोजराज चौधरी, लोकनाथ चौधरी, देवचरण चौधरी, पुरन्दर ताण्डी, तत्कालिक पटवारी हल्का नं0 19 दिनांक 02/08/2010 में पदस्थ, तत्कालिक पटवारी हल्का नं0 33 दिनांक 13/07/2016 में पदस्थ, तत्कालिक नायाब तहसीलदार सरायपाली दिनांक 19/08/2010 में पदस्थ के द्वारा उसके भूमि स्वामी हक के भूमि को फर्जी दस्तावेज के आधार पर नामान्तरण कर भूमि हडपने एवं उक्त कार्य में संलिप्त व्यक्तियों के विरूध्द दण्डात्मक कार्यवाही किये जाने बावत लिखित आवेदन प्रस्तुत किया। आवेदक के आवेदन पर अपराध 420 भादवि का अपराध घटित होना पाये जाने से आरोपियों के विरूध्द अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
आवेदन नकल जैल है। प्रति श्रीमान थाना प्रभारी महोदय पुलिस थाना बलौदा पुलिस अनुविभाग सरायपाली जिला महासमुन्द छ0ग0 आवेदक- छेलिया साहू पिता स्व0 जगबन्धु साहू उम्र 75 वर्ष जाति कोलता निवासी ग्राम टेंगनापाली, पुलिस थाना बलौदा तहसील सरायपाली जिला महासमुन्द छ0ग0 का निवासी हूं। अनावेदक गण – 1. भोजराज चौधरी पिता देवचरण चौधरी जाति अघरिया निवासी ग्राम टेंगनापाली पुलिस थाना बलौदा तहसील सरायपाली जिला महासमुन्द छ0ग0, 2. लोकनाथ चौधरी पिता देवचरण चौधरी जाति अघरिया निवासी ग्राम टेंगनापाली पुलिस थाना बलौदा तहसील सरायपाली जिला महासमुन्द छ0ग0, 3. देवचरण चौधरी पिता गणेशराम चौधरी जाति अघरिया निवासी ग्राम टेंगनापाली पुलिस थाना बलौदा तहसील सरायपाली जिला महासमुन्द छ0ग0, 4. पुरन्दर ताण्डी पिता भास्कर ताण्डी जाति गाडा (ग्राम कोटवार) निवासी ग्राम टेंगनापाली पुलिस थाना बलौदा तहसील सरायपाली जिला महासमुन्द छ0ग0, 5. तत्कालीन पटवारी हल्का नंबर 19 रा0नि0मं0 खम्हारपाली तहसील सरायपाली जिला महासमुन्द छ0ग0 में जो वर्ष दिनांक 02/08/2010 में पदस्थ थे, 6. तत्कालीन पटवारी हल्का नंबर 33 रा0नि0मं0 खम्हारपाली तहलसील सरायपाली जिला महासमुन्द छ0ग0 में जो वर्ष दिनांक 13/07/2016 में पदस्थ थे, 7. तत्कालीन नायाब तहसीलदार सरायपाली जिला महासमुन्द छ0ग0 में जो वर्ष दिनांक 19/08/2010 में पदस्थ थे।
विषय- रिपोर्ट दर्ज कर मेरी भूमिस्वामी हक की भूमि को फर्जी दस्तावेज के आधार पर नामांतरण कर भूमि हडपने एवं उक्त कार्य में संलिप्त व्यक्तियों के विरूध्द दण्डात्मक कार्यवाही किये जाने बावत्। अनावेदक गण के विरूध्द रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही किये जाने हेतु आवेदक नीचे लिखे अनुसार निवेदन करता हूं कि मुझ आवेदक की भूमि स्वमी हक की निजी भूमि जो ग्राम टेंगनापाली प0ह0नं0 33 रा0नि0मं0 अर्जुण्डा तहसील सरायपाली जिला महासमुन्द छ0ग0 में स्थित भूमि खसरा नंबर 241/2 रकबा 0.06 हे0 को अनावेदकगण द्वारा दिनांक 02/08/2010 को बिक्री रजिस्ट्री बैनामा बताकर षडयंत्र कर मेरी भूमि को अनावेदक क्रमांक 1 व 2 के द्वारा राजस्व अभिलेख में फर्जी ढंग से अपने नाम पर करवा लिया है। यह कि मेरी भूमि स्वामी हक की भूमि खसरा नंबर 241/2 रकबा 0.20 हे0 भूमि को दिनांक 20 मई 2009 का विक्रय रजिस्ट्री बताकर जिसका पंजीयन दिनांक 20 मई 2009 बेनामा क्रमांक 3352/2584 बताकर उपरोक्त सभी अनावेदकगण साजिश कर दुर्भावना पूर्व ढंग से छल कपट जालसाजी कर कूट रचित नामांतरण पंजी का नामांतरण तैयार कर मेरी भूमि स्वामी हक की भूमि ख0नं0 241/2 रकबा क्रमश: 0.06 हे0 एवं 0.20 हे0 भूमि को अपने निजी लोगों को अनावेदक क्रमांक 3 देवचरण चौधरी पिता गणेशराम चौधरी एवं अनावेदक क्रमांक 04 पुरन्दर ताण्डी पिता भास्कर ताण्डी को गवाह बनाकर योजना पूर्ण ढंग से पटवारी एवं नायाब तहसीलदार को धोखा देकर फर्जी दस्तावेज नामांतरण पंजी तैयार कर अनावेदक क्रमांक 1 भोजराज चौधरी पिता देवचरण चौधरी व अनावेदक क्रमांक 2 लोकनाथ चौधरी पिता देवचरण चौधरी के नाम पर फर्जी नामांतरण पंजी तैयार कर अनावेदक क्रमांक 1 व 2 द्वारा अनावेदक क्रमांक 3 से 7 तक की साजिश से मेरी जमीन को अनावेदक क्रमांक 1 व 2 अपने नाम पर कराकर मेरी भूमि स्वामी हक की भूमि ख0नं0 241/2 को रकबा क्रमश: 0.03 हे0 व 0.20 हे0 को कुट रचित कर हडप लिया है।
यह कि मैं आवेदक छेलिया साहू पिता जगबन्धु साहू अनावेदक क्रमांक 1 व 2 के पास कभी भी कोई भूमि का विक्रय पत्र नही किया हूं। मैं अपनी जमीन पर मैं आवेदक और मेरे परिवार काबिज है कि मुझे अनावेदकगण द्वारा की गयी साजिश कूट रचना की जानकारी होने पर मैं फर्जी नामांतरण पंजी प्रमाणित प्रतिलिपि एवं उप पंजीयक कार्यालय सरायपाली से रजिस्ट्री के संबंध में बैनामा की नकल हेतु आवेदन दिया उप पंजीयक सरायपाली द्वारा उपरोक्त दिनांक 20/05/2009 बैनामा क्रमांक 3352/2584 एक ही दिन में दो बैनामा खसरा नंबर 241/2 रकबा क्रमश: 0.06 हे0 व 0.20 हे0 का उक्त दिनांक 20/05/2009 को किसी भी प्रकार कोई खरिदी बिक्री रजिस्ट्री नही होना बताया गया है। जिसकी उप पंजीयक सरायपाली द्वारा लिखित रूप में पद मुद्रा सहित हस्ताक्षर कर दिया गया है। मैं अपने भूमि स्वामी हक की भूमि ख0नं0 241/2 को विक्रय नही किया हूं जिस संबंध में उप पंजीयक सरायपाली का प्रमाण की छायाप्रति एवं अनावेदकगण द्वारा की गयी कूट रचना की नामांतरण पंजी की प्रमाणित प्रतिलिपि की छायाप्रति आवेदन रिपोर्ट के साथ संलग्न है।
रिपोर्ट दर्ज किये जाकर दण्डात्मक कार्यवाही किये जाने की कृपा हो। मामले मे सरायपाली बलौदा पुलिस ने
भोजराज चौधरी , लोकनाथ चौधरी , देवचरण चौधरी , पुरन्दर ताण्डी , तत्कलिन पटवारी हल्का नं0 19 , तत्कालिन पटवारी ह0नं0 33 , तत्कालिन नायाब तहसीलदार के खिलाप एफ आई दर्ज कर विवेचना मे लिया है