डमरू घाटी मेले का उद्घाटन आज
गाडरवारा l नगर पालिका परिषद द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शक्कर नदी पुल के पास रेत घाट पर महाशिवरात्रि पर विशाल मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसकी तैयारी पूर्ण हो चुकी है मेले में विभिन्न प्रकार की दुकान एवं बच्चों के मनोरंजन के साधन झूले मिकी माउस सहित अन्य शहरों की दुकान भी लग गई है नगर पालिका परिषद द्वारा आयोजित मेले का आज 7 मार्च को शाम 5 बजे शुभारंभ किया जा रहा है मेला का उद्घाटन मुख्य अतिथि परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह विशिष्ट अतिथि तेंदूखेड़ा विधायक विश्वनाथ सिंह पटेल, पूर्व विधायक श्रीमति साधना स्थापक नरेश पाठक कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष पंडित शिवाकांत मिश्रा, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रीमति वैशाली-रीतेश राय की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न होगा। मुख्य नगर पालिका अधिकारी जय श्री चौहान ने उपस्थित की अपील की है l