*घूस लेते कर्मचारी का वीडियो वारयल, टीम गठित*
अंबेडकरनगर
अकबरपुर नगर पालिका कार्यालय के एक कर्मचारी का वरासत दर्ज करने के नाम पर घूस लेने का वीडियो मंगलवार को वायरल हो गया। अधिशासी अधिकारी ने तत्काल मामले का संज्ञान लेते हुए तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी है।मंगलवार को सोशल मीडिया पर नगर पालिका कार्यालय में तैनात कर्मचारी सुरेश कुमार से जुड़ा एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें वह एक व्यक्ति से वरासत दर्ज करने के लिए कुछ पैसा लेते दिख रहे हैं। वीडियो में पैसा कौन दे रहा है यह नहीं दिख रहा है लेकिन वह पैसा लेकर अपनी जेब में रख रहे हैं। साथ ही बोल रहे हैं कि हम तो कम पैसे में ही काम कर रहे हैं, लेखपाल इस काम के लिए एक हजार रुपये लेते। वीडियो तेजी से वायरल हुआ तो अधिशासी अधिकारी बीना सिंह ने तत्काल मामले को संज्ञान में ले लिया।उन्होंने नगर पालिका के अवर अभियंता दिनेश कुमार, लेखाकार ओंकारनाथ तिवारी व प्रभारी जलकर जसवंत की तीन सदस्यीय टीम जांच के लिए गठित कर दी है। टीम को जल्द रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। कहा कि रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।