A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

नंदीघोष रथचका संस्थान का 9वां वार्षिकोत्सव कांकण शिखारी श्रीजगन्नाथ लीलाक्षेत्र में आयोजित किया गया

चिल्का। 06/03 श्रीजगन्नाथ मंदिर समन्वय परिषद बाणपुर, चिल्का मंडल अनुकुलिया ने 2015 में लीलाक्षेत्र  कांकण शिखारी में महाप्रभु श्रीजगन्नाथ के नंदीघोस रथ चक्र, नंदीघोस रथ चका की स्थापना का 9वां वर्ष मनाया। उक्त अवसर पर पूज्य महंत बाबा रामकृष्ण दास महाराज शामिल हुए। श्री जगन्नाथ अनुसंधान परिषद, भुवनेश्वर से प्रोफेसर सुरेंद्र नाथ दास सम्मानित अतिथि के रूप में शामिल हुए और विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया। विभिन्न सम्मानों में वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता, संस्कृति प्रेमी एवं कुम्भीरपड़ा वरिष्ठ नागरिक आश्रम के संस्थापक श्री सुकांत कुमार बिस्वाल को श्री बलभद्र सम्मान, राजनीतिज्ञ, कला प्रेमी एवं वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ.  सुरेंद्र नाथ दास को श्रीजगन्नाथ सम्मान से सम्मानित किया गया, सुश्री सरोजिनी दास को माता सुभद्रा सम्मान से सम्मानित किया गया, सिख्याबिद श्री सत्येन्द्र कुमार स्वाइन को श्री सुदर्शन सम्मान से सम्मानित किया गया, कालिजाई फिश मर्चेंट्स एसोसिएशन, बालूगांव के अध्यक्ष सनातन बालबंतराय को नंदीघोस पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पत्रकार श्री प्रकाश कुमार सुबुद्धि, श्री प्रद्युम रंजन सुअर, श्री नरसिंह प्रसाद मिश्र, श्री प्रदोष कुमार दास, श्री बैकुंठ नाथ प्रधान, श्री शक्ति प्रसाद महापात्र, श्री लाजक कुमार राणा, श्री अनंत गोपाल पटनायक, श्री बन बिहारी बेहरा, श्री विकारी चरण प्रधान, श्री  सुशील कुमार प्रधान, श्री अरुण कुमार दास, श्री अशोक कुमार पाईंकराय प्रमुख को संवर्धित किया गया। निवेदक श्रीयुक्त बालमुकुंद  दास श्रीजगन्नाथ मंदिर समन्वय परिषद और  श्रीजगन्नाथ लीलाक्षेत्र ट्रस्ट, श्रीजगन्नाथ मंदिर समन्वय परिषद के अध्यक्ष डॉ. सुशांत कुमार साहू ने सभी कर्तव्यों का पालन किया।
अशोक कुमार पैकराय, खोरधा,ओडिशा।
Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!