इंदौर-भोपाल के बाद अब प्रदेश के इन शहरों में मेट्रो ट्रेन चलाए जाने की योजना मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने की बड़ी घोषणाप्रदेश के इंदौर और भोपाल में मेट्रो लाइन का निर्माण तेजी से जारी है। मंगलवार को सीएम डॉ मोहन यादव ने भोपाल मेट्रो परियोजना के दूसरे चरण के लिए 8 स्टेशनों का भूमिपूजन भी किया। इसके साथ ही नगरीय निकाय के कार्यक्रम में सीएम ने बड़ी घोषणा भी कर दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सिर्फ भोपाल-इंदौर ही नहीं आने वाले समय में प्रदेश के ग्वालियर, जबलपुर सहित अन्य नगरों में भी मेट्रो लाइन की राह खुलेगी। प्रदेश में रेलवे क्रासिंग खत्म करने के लिए 105 रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण के साथ ही 334 पुलों के निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने नगरीय निकायों के विकास कार्यों के लिए 1000 करोड़ रूपए की राशि का अंतरण किया।
2,501 Less than a minute