जिला संवादाता महेश कुशवाहमो 7415167495
विजयपुर :- श्योपुर जिला शिक्षा अधिकारी आरएस तोमर द्वारा प्राथमिक एवं माध्यमिक परीक्षा वर्ष 2024 में लापरवाही बरतने पर तीन शिक्षिकाओं को निलंबित करने की कार्यवाही की गई है। लापरवाही मे श्रीमती साधना धाकड प्राथमिक शिक्षक एकीकृत माध्यमिक विद्यालय बडौदा कलां, प्राथमिक शिक्षक श्रीमती गीता शर्मा शासकीय प्राथमिक विद्यालय कन्या आश्रम बडौदा कलां तथा श्रीमती नीरू शर्मा प्राथमिक शिक्षक शासकीय प्राथमिक विद्यालय चक आसन खोरा की ड्यूटी संकुल प्राचार्य सहसराम के आदेश से परीक्षा केेन्द्र शासकीय कन्या आश्रम बडौदा कला में पर्यवेक्षक कार्य हेतु लगाई गई थी। परीक्षा ड्यूटी पर उपस्थित नही होने के चलते तीनो शिक्षिकाओं को निलंबित करने की कार्यवाही की गई है।