भावरकोल ( गाजीपुर ) की बीती रात 6/ 3/ 2024 को बारात बहुत ही धुम धाम से सज संवर कर डिजे पर नाचने हुए शेरपुर मे आई थी, यह बारात शेरपुर पहुंच कर डाल पूजा के समय दहेज मे एक लाख रुपए की नगद मांगने से दुल्हन आग-बबूला होकर शादी करने से इंकार कर दिया जिससे बारातियों को बैरंग वापस होना पड़ा, दुल्हन कि इस साहस भरी कार्य करने पर क्षेत्र में विषय का चर्चा बना हुआ है।
बताया गया है की शेरपुर कला में बीती छः मार्च को रात मुन्ना शाह के घर दिलदारनगर थाना क्षेत्र के भक्सी गांव से बरात बड़े ही धूमधाम से आयी हुई थी। जयमाल का कार्यक्रम भव्य तरीके से सम्पन्न हुआ, लेकिन मंड़प में डाल पूजा के समय दुल्हे पक्ष की ओर से दहेज मे एक लाख और मांगने की बात सुनते ही दुल्हन बनी बेबी उर्फ मेनका आगबबूला हो गई और दुल्हे सूरज गुप्ता से शादी करने से साफ तौर पर इंकार कर दिया।
वाद विवाद काफी बढ़ गया और बारात रात में ही उसी समय वापस लौट गया,लेकिन दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हे और उसके पिता गुलाबचंद को रोक लिए। मामला तूल पकड़ पर जबरदस्त मोड़धारण कर लिया।
कन्या पक्ष ने दहेज मे तिलक उत्सव में दिए अपने सारे सामान व पैसा लौटाने को कहने लगे। लेकिन दुल्हापक्ष अपने मनमाफिक चलने के कारण बिते कल सुबह वृहस्पतिवार को चौकी प्रभारी मनोज कुमार मिश्र की उपस्थिति मे आनंद राय, अजय गुप्ता, कृष्ण आनंद उपाध्याय, प्रेमचंद गुप्त, प्रवीण गुप्त, प्रवीण गुप्त, आदि के सामने दोनो पक्ष एक-दूसरे का सामान व रुपये वापस देने की बात पर राजी नही होने के कारण मामला थाने पर चला गया।
कन्या के पिता द्वारा बताया गया कि उसने दहेज मे एक लाख रुपए नगद, सवा लाख रुपए की मोटर साइकिल, सीकङी, अंगूठी और चांदी के प्लेट आदि दिए थे ।दुल्हापक्ष व दुल्हापक्ष दोनों ने थाना में अपने -अपने सफाई दी जिसके उपरांत कार्यवाही शुरू किया गया है।
2,504 1 minute read