जशपुर।चाय बनाने के दौरान आग की चपेट में आने से 10 वर्षीय दिव्यांग बालिका झुलस गई.इस दौरान उसके कपड़े में आग लग गई.आग इतनी भयंकर लगी कि बालिका 30% बुरी तरह झुलस गई.आनन फानन में परिजनों की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कलिया लाया गया.लेकिन संसाधनों के अभाव में प्राथमिक उपचार के बाद उसे बाहर भेज दिया गया हैं।
मिली जानकारी के अनुसार घटना जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कलिया में दोपहर 3 बजे घटित हुआ.बताया जा रहा है कि बालिका का नाम मोना चौहान पिता रविशंकर चौहान उम्र 10 वर्ष है.और वह शारीरिक रूप से दिव्यांग हैं. उसे चलने फिरने में काफी परेशानी उठानी पड़ती है.
घटना के दौरान घर पर उनकी माता पिता कोई नहीं थे.अचानक चाय पीने की ललक से वह आग में झुलस गई.बताया जा रहा है कि चाय बनाने के दौरान वह नायलोन जैसे कपड़े पहनी थी.जिससे आग लगते ही उसके शरीर से चिपक गया और वह बुरी तरह झुलस गई.
मामले को लेकर स्टॉफ नर्स ग्रिफ्ती निराला और RHO अंजना ने बताया कि दिव्यांग बालिका के पीछे अंग पैर से पीठ तक झुलसी हुई हैं.बरहाल उन्होंने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिये हयरसेन्टर भेजा गया है।