सिद्धार्थनगर 

सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस का किया गया आयोजन

सभी लेखपाल को दिया गया निर्देश अपने-अपने ग्राम पंचायतों में देख ले कि सरकारी भूमि पर कोई भी व्यक्ति अवैध रूप से कब्जा किया हो तो उसके बेदखली की नोटिस जारी कर तत्काल खाली कराया जाये

सिद्धार्थनगर. शासन के मंशा के अनुरूप प्रत्येक माह के द्वितीय एवं चतुर्थ शनिवार को सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है। आज थाना समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी पवन अग्रवाल द्वारा थाना बांसी में उपस्थित होकर लोगों की समस्याओं को सुना गया। सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी पवन अग्रवाल सम्बन्धित अधिकारियों व कर्मचारियों को शिकायतों की गम्भीरता से लेकर शत-प्रतिशत निष्पक्ष निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा थाना दिवस रजिस्टर का अवलोकन किया गया। जिलाधिकारी ने पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया गया कि थाना समाधान दिवस में प्राप्त शिकायती प्रार्थना-पत्रों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण जल्द से जल्द किया जाना चाहिए जिन प्रार्थना-पत्रों का निस्तारण उच्चाधिकारी स्तर से किया जाना है, उन पर रिपोर्ट लगाकर सम्बन्धित अधिकारी को प्रेषित करें जिससे समय से उचित निस्तारण कराया जा सके। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी लेखपाल अपने-अपने ग्राम पंचायतों में देख ले कि सरकारी भूमि पर कोई भी व्यक्ति अवैध रूप से कब्जा किया हो तो उसके बेदखली की नोटिस जारी कर खाली कराया जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि वरासत का कोई भी प्रकरण लम्बित न रहे। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि निवास प्रमाण-पत्र उपजिलाधिकारी, आय प्रमाण- पत्र तहसीलदार के माध्यम से जारी किये जाते है। लेखपाल अपने स्तर से रिपोर्ट लगाकर निस्तारित कराये। इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करे। आईजीआरएस के प्रकरण किसी भी स्तर पर लम्बित न रहे। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी बांसी कुणाल, प्रभारी निरीक्षक थाना बांसी तथा अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!