बहूआयामी राजनीतिक पार्टी का लखीमपुर खीरी मे हुआ गठन।
संवाददाता:- मोहम्मद फैज़ान
रविवार को सावित्री बाई फूले की जयंती व राष्ट्रिय न्यायाधीश दिवस के अवसर पर बहुआयामी पार्टी (BAP) का गठन किया गया और संविधान पत्रिका व संविधान सभा का विमोचन किया। जिसमें सर्वप्रथम सावित्रीबाई फूले शुरुआत की गई लखीमपुर खीरी से तमाम पद अधिकारी शामिल हुए राजनीतिक पार्टी जनपद के कई समस्याओं को लेकर अपनी पत्रिका में स्थान दिया है राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा की जानकारी दी गई उन्होंने बहुआयामी विचार धारा को पार्टी की विचार धारा बताया जिसमें उपस्थित डा० काज़िम, सैय्यद अज़ीम अहमद कोषाध्यक्ष, सचिव मोबीन गाज़ी कास्तवी, अनुज पाण्डेय सलाहकार व इस्तियाक अली मंसूरी उपस्थित रहे। राष्ट्रीय अध्यक्ष जी द्वारा सरकार से राजा लोने सिंह के नाम से एक विश्व विद्यालय की मांग की गई व लखीमपुर जनपद में शिक्षा की नई क्रांति जगाने की बात कही गई जिसमे भारी संख्या में सदस्य व पदाधिकारी उपस्थित रहे। संस्था के अध्यक्ष. के .एम आमिश ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश सहित भारत में तमाम समस्या हैं जिन पर आज विचार नहीं किया जा रहा है हमारी पार्टी जनता से जुड़े तमाम मुद्दे उठायगी और उनके हक की आवाज बुलंद करेगी उत्तर प्रदेश में पुलिस भर्ती 3 महीने के अंदर परीक्षा आयोजित करने की मांग और जनता को सरकार की तमाम योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है इस मौके पर संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, सैयद अजीम जी ,अनुज पांडे इश्तियाक अली, मोबिन गाजी कस्तावी, मोहम्मद जावेद अतुल मिश्रा मोहम्मद अकील, शिवम दिक्षित इमरान जी गोपनियक, मीडिया से मो0 अकील प्रदेश मीडिया प्रभारी, शिवम दिक्षित, अतुल मिश्रा, सर्वेश शुक्ला, योगेश वर्मा, दीपक पंडित सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।